Thursday, 10 March 2016

न मिटाने की बात कर

मिटने की बात कर न मिटाने की बात कर!
तू सिर्फ नफरतों को मिटाने की बात कर!!
लुटने की बात कर न लुटाने की बात कर !
तू टूटते रिश्तों को बचाने की बात कर !!
डरने की बात कर न डराने की बात कर !
तू जुल्म को वतन से हटाने की बात कर !!
भूलने की बात कर न भूलने की बात कर !
तू हर किसी का कर्ज चुकाने की बात कर !!
जलने की बात कर न जलाने की बात कर !
तू दिल की दूरियों को मिटाने की बात कर !!
जमाने की बात कर न फ़साने की बात कर !
तू "हिन्द" को हर दिल में सजाने की बात कर !!
रचनाकार -
बी.के.गुप्ता"हिन्द"
मो-9755933943

No comments:

Post a Comment