Tuesday, 10 May 2016

आपका मित्र "काव्य -रत्न" सम्मान से सम्मानित दोस्तों प्रतिभामंच फाउंडेशन संस्था द्वारा राष्ट्रीय ग़ज़लों की किताब "करवान ए ग़ज़ल" जिसमे भारत के राज्यों के कुल १६४ शायरों की ग़ज़लें शामिल है जो उत्कर्ष प्रकाशन मेरठ द्वारा प्रकाशित की गई है जिसमे आप के बी.के.गुप्ता"हिन्द" छतरपुर म.प्र .की भी २ ग़ज़लों को छापा गया है जिसका विमोचन ०७ /०५ /२०१६ को कृपाल आश्रम लखनऊ में किया गया जिसमे मुझे श्री दर्शन कुमार वसन जी द्वारा "काव्य -रत्न" सम्मान से सम्मानित किया गया| आपका बी.के.गुप्ता "हिन्द" मो.9755933943





No comments:

Post a Comment