Friday, 6 January 2017

दैनिक भास्कर पन्ना 5 जनवरी 2017


अजयगढ़, पन्ना में कवियों ने खूब जमाया रंग रात्रि 2:00 बजे तक चला कवि सम्मेलन ******************************************************************** आदरणीय भाई श्री सुरेश सौरभ जी के संयोजन एवं आदरणीय दादा श्री नरेन्द्र मिश्र 'धड़कन' जी के कुशल संचालन में दिनांक ०३ जनवरी २०१७ को अजयगढ़ (पन्ना) में आयोजित विराट कवि-सम्मेलन सफल रहा. सभी कविगण आदरणीय दादा श्री नरेन्द्र धड़कन जी, दिनेश गुक्कज, प्रमोद पारखी, गजराज दास महंत, सरिता सिंघई कोहिनूर आनंद राज आनंद, , सुरेश सौरभ जी और आप सभी का बी.के.गुप्ता हिंद सभी ने शानदार काव्यपाठ कर खूब रंग जमाया श्रोताओ का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम के छाया चित्र




3 जनवरी को नए साल के विराट कवि सम्मेलन मे आपके मित्र "हिन्द" का भी राष्ट्रीय कवियों के साथ अपने नगर अजयगढ़ (पन्ना) म॰प्र॰ मे काव्य होगा |


मित्रो मैंने सितम्बर 2015 मे लेखन प्रारंभ किया और वर्ष 2016 मे आप सभी की दुआओं से मुझे 3 सम्मान मिले


झीलों की नगरी भोपाल की बड़ी झील लेग व्यू पर





विमोचन समारोह से पहले छत्तीसगढ़ के गजलकार कृष्ण शरण पटेल जी के साथ भोपाल मे खास मुलाक़ात


मानस भवन भोपाल मे कवियत्री सरोज तिवारी जी एवं फिल्म डायरेक्टर डॉ निहारिका जी के साथ