Friday, 6 January 2017

अजयगढ़, पन्ना में कवियों ने खूब जमाया रंग रात्रि 2:00 बजे तक चला कवि सम्मेलन ******************************************************************** आदरणीय भाई श्री सुरेश सौरभ जी के संयोजन एवं आदरणीय दादा श्री नरेन्द्र मिश्र 'धड़कन' जी के कुशल संचालन में दिनांक ०३ जनवरी २०१७ को अजयगढ़ (पन्ना) में आयोजित विराट कवि-सम्मेलन सफल रहा. सभी कविगण आदरणीय दादा श्री नरेन्द्र धड़कन जी, दिनेश गुक्कज, प्रमोद पारखी, गजराज दास महंत, सरिता सिंघई कोहिनूर आनंद राज आनंद, , सुरेश सौरभ जी और आप सभी का बी.के.गुप्ता हिंद सभी ने शानदार काव्यपाठ कर खूब रंग जमाया श्रोताओ का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम के छाया चित्र




No comments:

Post a Comment