ग़ज़ल-"बेवफा प्यार"
मैंने जिसे प्यार सुब्हा शाम लिखा है |
उसने मुझे मौत का पैगाम लिखा है ||
मैंने जिसे प्यार सुब्हा शाम लिखा है |
उसने मुझे मौत का पैगाम लिखा है ||
जिसके लिए हम वफ़ा की राह चले थे |
उसने मुझे आंसुओं का जाम लिखा है ||
उसने मुझे आंसुओं का जाम लिखा है ||
हर इक सजा प्यार की मंजूर मुझे थी |
मेरी वफ़ा का दर्द मेरे नाम लिखा है ||
मेरी वफ़ा का दर्द मेरे नाम लिखा है ||
करना नहीं बेवफा से प्यार कभी तुम |
यह "हिन्द" ने प्यार का अन्जाम लिखा है||
यह "हिन्द" ने प्यार का अन्जाम लिखा है||
No comments:
Post a Comment