Saturday, 27 February 2016
Friday, 26 February 2016
बी.के.गुप्ता "हिन्द" के संयोजन में डॉ.डी.के.सोनी जी द्वारा बड़ामलहरा जिला -छतरपुर में में २६-फ़रवरी २०१६ दिन गुरुवार को बसंत आगमन पर सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख़्य अतिथि के रूप में पधारे आकाशवाणी छतरपुर के केंद्र निर्देशक श्री शम्भू दयाल अहिरवार जी का और सामुदयिक स्वस्थ्य केंद्र बड़ामलहरा में पदस्थ डॉ.हेमंत मरइया जी का सम्मान बी.के.गुप्ता"हिन्द" एवं डॉ.डी.के.सोनी द्वारा किया गया और सरस्वती बन्दना डॉ.डी.के.सोनी जी द्वारा एवं स्वागत गीत मलखान सिंह जी द्वारा और ग़ज़लों की प्रस्तुति बी.के.गुप्ता"हिन्द" दवारा दी गई एवं कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मनोज तिवारी जी द्वारा किया गया जिसमे नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र दिक्षित जी एवं श्री दिलीप अग्रवाल जी पत्रकार उपस्थित रहे
Monday, 22 February 2016
Friday, 12 February 2016
Thursday, 11 February 2016
Wednesday, 3 February 2016
दोस्तों प्रतिभामंच फाउंडेशन संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय ग़ज़लों के साझा संकलन "गुलदस्त ए ग़ज़ल" के विमोचन समारोह में ३०/१/२०१६ को ग़ालिब अकेडमी दिल्ली में मुझे डॉ.आंनद सुमन सिंह जी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए ये फोटो संपादक जी मेरे मित्र एवं बड़ेभाई असद निजामी जी ने भेजी है मैं उनका तहेदिल से शुक्रगुजार हूँ
Tuesday, 2 February 2016
आप के मित्र बी.के.गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभामंच सम्मान से सम्मानित दोस्तों प्रतिभामंच फाउंडेशन संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ग़ज़लों की किताब "गुलदस्त ए ग़ज़ल" जिसमे भारत ,पाकिस्तान ,ब्राजील ,मलेशिया ,से लेकर सऊदीअरब तक के कुल ८४ शायरों की ग़ज़लें शामिल है जो अनुराधा प्रकशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है जिसमे आप के बी.के.गुप्ता छतरपुर म.प्र .की भी ५ ग़ज़लों को छापा गया है जिसका विमोचन ३०/१/२०१६ को ग़ालिब अकेडमी दिल्ली में किया गया जिसमे मुझे उर्दू अकेडमी दिल्ली के चेयरमैन डॉ माजिद देवबंदी जी एवं डॉ.आंनद सुमन सिंह जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभामंच सम्मान से सम्मानित किया गया मैं प्रतिभामंच का बहुत बहुत शुक्रगुजार हूँ आपका बी.के.गुप्ता "हिन्द" मो.9755933943
Subscribe to:
Posts (Atom)