Friday, 26 February 2016
बी.के.गुप्ता "हिन्द" के संयोजन में डॉ.डी.के.सोनी जी द्वारा बड़ामलहरा जिला -छतरपुर में में २६-फ़रवरी २०१६ दिन गुरुवार को बसंत आगमन पर सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख़्य अतिथि के रूप में पधारे आकाशवाणी छतरपुर के केंद्र निर्देशक श्री शम्भू दयाल अहिरवार जी का और सामुदयिक स्वस्थ्य केंद्र बड़ामलहरा में पदस्थ डॉ.हेमंत मरइया जी का सम्मान बी.के.गुप्ता"हिन्द" एवं डॉ.डी.के.सोनी द्वारा किया गया और सरस्वती बन्दना डॉ.डी.के.सोनी जी द्वारा एवं स्वागत गीत मलखान सिंह जी द्वारा और ग़ज़लों की प्रस्तुति बी.के.गुप्ता"हिन्द" दवारा दी गई एवं कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मनोज तिवारी जी द्वारा किया गया जिसमे नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र दिक्षित जी एवं श्री दिलीप अग्रवाल जी पत्रकार उपस्थित रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment