Tuesday, 2 February 2016

आप के मित्र बी.के.गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभामंच सम्मान से सम्मानित दोस्तों प्रतिभामंच फाउंडेशन संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ग़ज़लों की किताब "गुलदस्त ए ग़ज़ल" जिसमे भारत ,पाकिस्तान ,ब्राजील ,मलेशिया ,से लेकर सऊदीअरब तक के कुल ८४ शायरों की ग़ज़लें शामिल है जो अनुराधा प्रकशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है जिसमे आप के बी.के.गुप्ता छतरपुर म.प्र .की भी ५ ग़ज़लों को छापा गया है जिसका विमोचन ३०/१/२०१६ को ग़ालिब अकेडमी दिल्ली में किया गया जिसमे मुझे उर्दू अकेडमी दिल्ली के चेयरमैन डॉ माजिद देवबंदी जी एवं डॉ.आंनद सुमन सिंह जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभामंच सम्मान से सम्मानित किया गया मैं प्रतिभामंच का बहुत बहुत शुक्रगुजार हूँ आपका बी.के.गुप्ता "हिन्द" मो.9755933943





No comments:

Post a Comment