वफादार बन गए हम वफ़ा की तलाश में |
जहर भी मिला नकली दवा की तलाश में ||
जिए जा रहे है आज भी इन्तजार में |
कभी घर से वो निकले हवा की तलाश में ||
जहर भी मिला नकली दवा की तलाश में ||
जिए जा रहे है आज भी इन्तजार में |
कभी घर से वो निकले हवा की तलाश में ||
ज़माने ने भी हमको गुनहगार कह दिया |
निकल घर से जब आये सजा की तलाश में ||
समां प्यार की जलती अगर रोज शाम को |
भटकता न परवाना समां की तलाश में ||
सजा प्यार की महफ़िल अगर प्यार है तुझे |
चला "हिन्द" भी आया पता की तलाश में ||
बी.के.गुप्ता"हिन्द"
निकल घर से जब आये सजा की तलाश में ||
समां प्यार की जलती अगर रोज शाम को |
भटकता न परवाना समां की तलाश में ||
सजा प्यार की महफ़िल अगर प्यार है तुझे |
चला "हिन्द" भी आया पता की तलाश में ||
बी.के.गुप्ता"हिन्द"
No comments:
Post a Comment